'घट स्थापना' पर पहनें Anjali Arora के डिफरेंट सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay03, Oct 2024 10:00 AMjagran.com

'घट स्थापना' के लिए सलवार-सूट

इस साल 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जो कि 12 अक्टूबर तक चलेंगे। ऐसे में आप घट स्थापना के मौके पर अंजलि अरोड़ा के सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऑरेंज साटन अनारकली सूट

आप इस तरह का ऑरेंज अनारकली साटन सूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सितारों वर्क वाला दुपट्टा पेयर करें। जो आपको और ज्यादा प्रिटी लुक देगा।

प्रिंटेड शरारा सूट

घट स्थापना के लिए अंजलि अरोरा के जैसा प्रिंटेड शरारा सूट भी बेस्ट रहेगा। ऐसे सूट पूजा में ब्यूटीफुल लुक देते हैं।

रेड पेंट सूट

अंजलि का रेड कलर नेटिड पेंट सूट क्लासी लुक दे रहा है। लाल रंग नवरात्रि के लिए काफी शुभ और अच्छा माना जाता है।

व्हाइट पेप्लम सूट

डीवा का व्हाइट पेप्लम स्टाइल सूट भी आपको अट्रैक्टिव लुक देगा। यंग गर्ल्स ऐसे सूट में काफी सुंदर नजर आएंगी।

प्लाजो कॉटन सिल्क सूट

घट स्थापना के लिए अंजलि अरोरा का पिंक प्लाजो कॉटन सिल्क सूट ब्यूटीफुल रहेगा। ऐसे में आप इसको भी चॉइस में रख सकती हैं।

प्रिंटेड पटियाला सूट

आप नवरात्रि के मौके पर अभिनेत्री का प्रिंटेड पटियाला सूट पहनकर एकदम पंजाबी कुड़ी नजर आएंगी। ऐसे सूट ट्रेडिशनल लुक देते हैं।

वेलवेट सूट लुक

अंजलि अरोड़ा पर्पल कलर के वेलवेट सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। घट स्थापना की पूजा में आप इसको कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Gandhi Jayanti पर ओटीटी पर देखें ये इंस्पिरेशनल फिल्में