ऐपल ने अपने फार आउट इवेंट में AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया है। आइये ईयरबड्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
इसका चार्जिंग केस स्वेट और वाटर-रेसिस्टेंट है। इसमें आपको प्रेसिजन फाइंडिंग की सुविधा मिलती है, जो U1-इनेबल आईफोन वाले यूजर्स को निर्देशित दिशाओं के साथ अपने चार्
ईयरबड्स के चार्जिंग केस में लाउड टोन देने के लिए एक बिल्ट-इन स्पीकर भी है, जिससे केस का पता लगाना आसान हो जाएगा।
AirPods pro 2 में सीधे स्टेम से मीडिया प्लेबैक और वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए टच कंट्रोल होता है। इयरफ़ोन के साथ आपको लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है।
इन बड्स में आपको नई H2 चिप भी दी जाएगी। इसमें "एडवांस कम्प्यूटेशनल ऑडियो" के साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट भी मिलती है।
Apple ने बताया है कि एक बार चार्ज करने पर ये AirPods यूजर्स को छह घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे।
AirPods Pro 2 भारत में 26,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। यह ईयरबड्स 23 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।