AirPods Pro 2 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत


By Ankita Pandey08, Sep 2022 09:21 AMjagran.com

AirPods Pro 2

ऐपल ने अपने फार आउट इवेंट में AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया है। आइये ईयरबड्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

AirPods Pro 2 चार्जिंग केस की खासियत

इसका चार्जिंग केस स्वेट और वाटर-रेसिस्टेंट है। इसमें आपको प्रेसिजन फाइंडिंग की सुविधा मिलती है, जो U1-इनेबल आईफोन वाले यूजर्स को निर्देशित दिशाओं के साथ अपने चार्

बिल्ट-इन स्पीकर

ईयरबड्स के चार्जिंग केस में लाउड टोन देने के लिए एक बिल्ट-इन स्पीकर भी है, जिससे केस का पता लगाना आसान हो जाएगा।

टच कंट्रोल

AirPods pro 2 में सीधे स्टेम से मीडिया प्लेबैक और वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए टच कंट्रोल होता है। इयरफ़ोन के साथ आपको लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है।

एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन

इन बड्स में आपको नई H2 चिप भी दी जाएगी। इसमें "एडवांस कम्प्यूटेशनल ऑडियो" के साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट भी मिलती है।

बैटरी लाइफ

Apple ने बताया है कि एक बार चार्ज करने पर ये AirPods यूजर्स को छह घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे।

AirPods Pro 2 की कीमत

AirPods Pro 2 भारत में 26,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। यह ईयरबड्स 23 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

Apple far out event 2022 में लान्च हुए ये प्रोडक्ट्स, यहां देखें लिस्ट