अमेरिकी कंपनी एप्पल हर साल सितंबर में एक वार्षिक इवेंट का आयोजन करती है। इस इवेंट में वह अपना नया फोन लांच करती है।
अब तक का सबसे लेटेस्ट वर्जन आईफोन 14 की सीरीज है। अब आईफोन 15 सीरीज का इंतजार है, जो सितंबर में लांच हो सकता है।
अमूमन यह इवेंट सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में होता है तो संभावना है कि सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में आईफोन 15 सीरीज का आगाज हो सकता है।
आईफोन 15 को मजबूत और हल्का बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील के स्थान पर टाइटेनियम देखा जा सकता है। इसके अलावा चार रंगों में लांच होने की संभावना है।
पिछले आईफोन की तुलना में इस आईफोन की बैटरी क्षमता पहले से अधिक और यूएसबी सी टाइप सपोर्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि आगामी आईफोन सीरीज में कैमरे की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए सोनी द्वारा बनाए गए सेंसर्स का इस्तेमाल हो सकता है।
हालांकि अभी जब तक तारीख का ऐलान नहीं होता कीमतों का पता चलना मुश्किल है लेकिन ऐसी संभावना है कि इसकी कीमत करीब 1300 डॉलर के आस-पास रहने वाली है।
परफार्मेंस को और बेहतर करने के लिए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है, जो पिछली सीरीज की तुलना में ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।
टेक्नालॉजी से जुड़ी ऐसी ही अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com