Apple Iphone 15 Pro: कब लांच होगा नया फोन और क्या रहने वाला है प्राइस


By Amrendra Kumar Yadav24, Jul 2023 04:21 PMjagran.com

एप्पल आईफोन

अमेरिकी कंपनी एप्पल हर साल सितंबर में एक वार्षिक इवेंट का आयोजन करती है। इस इवेंट में वह अपना नया फोन लांच करती है।

आईफोन 15 प्रो

अब तक का सबसे लेटेस्ट वर्जन आईफोन 14 की सीरीज है। अब आईफोन 15 सीरीज का इंतजार है, जो सितंबर में लांच हो सकता है।

कब तक आने की संभावना

अमूमन यह इवेंट सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में होता है तो संभावना है कि सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में आईफोन 15 सीरीज का आगाज हो सकता है।

डिजाइन और कलर वेरिएशन

आईफोन 15 को मजबूत और हल्का बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील के स्थान पर टाइटेनियम देखा जा सकता है। इसके अलावा चार रंगों में लांच होने की संभावना है।

यूएसबी सी टाइप सपोर्ट

पिछले आईफोन की तुलना में इस आईफोन की बैटरी क्षमता पहले से अधिक और यूएसबी सी टाइप सपोर्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।

कैमरा

ऐसा माना जा रहा है कि आगामी आईफोन सीरीज में कैमरे की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए सोनी द्वारा बनाए गए सेंसर्स का इस्तेमाल हो सकता है।

प्राइस

हालांकि अभी जब तक तारीख का ऐलान नहीं होता कीमतों का पता चलना मुश्किल है लेकिन ऐसी संभावना है कि इसकी कीमत करीब 1300 डॉलर के आस-पास रहने वाली है।

बेहतर परफार्मेंस

परफार्मेंस को और बेहतर करने के लिए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है, जो पिछली सीरीज की तुलना में ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।

पढ़ते रहें

टेक्नालॉजी से जुड़ी ऐसी ही अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Realme C53 Sell: बंपर डिस्काउंट पर खरीदें यह फोन