iPhone यूजर्स को iOS 16.4 अपडेट में मिले ये नए फीचर्स


By Shivani Kotnala28, Mar 2023 06:34 PMjagran.com

21 नए इमोजी

एपल ने यूजर्स के लिए 21 नए इमोजी पेश किए हैं। इन इमोजी में पिंक,ग्रे और लाइट ब्लू हार्ट, दो पुशिंग हैंड्स, फोल्डिंग हैंड फैन, पी पोड, जेलीफिश, हेयर पिक, वाईफाई सिंबल लाए गए हैं।

वॉइस आसोलेशन फीचर

नए अपडेट में यूजर को कॉल्स के लिए वॉइस आइसोलेशन फीचर की पेशकश की गई है। कंपनी ने अब cellular calls के लिए फीचर को पेश किया गया है।

पुश नोटिफिकेशन

डेवलपर्स के लिए वेब-बेस्ड पुश नोटिफिकेशन भेजने की सुविधा लाई गई है। यूजर द्वारा रिक्वेस्ट परमिशन के बाद अगर होमस्क्रीन पर वेब एप्लीकेशन को पिन किया जाता है तो आईओएस डेवलपर नोटिफिकेशन भेज सकेंगे।

वेदर ऐप में वॉइस ओवर का सपोर्ट

नए अपडेट में कंपनी ने वेदरऐप में वॉइसओवर का सपोर्ट जोड़ा है। वहीं दूसरी ओर एक नई सेटिंग की मदद से वीडियो को डिम करने की भी सुविधा दी गई है।

डुब्लीकेट अलबम से जुड़ा बग फिक्स

नए अपडेट में डुब्लीकेट अलबम से जुड़े बग को फिक्स किया है।यूजर्स के लिए iCloud Shared Library में भी डुब्लीकेट फोटो और वीडियो को डिटेक्ट करने की सुविधा लाई गई है।

कीबोर्ड में नई सुविधा

नए अपडेट में कीबोर्ड में भी खास सुविधाएं जोड़ी गई हैं। कीबोर्ड में अब Chickasaw और Choctaw भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। कीबोर्ड में गुजराती, पंजाबी और उर्दू भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा भी मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com पर जाएं।

Jio के इन प्लान के दम पर जम कर लें क्रिकेट का मजा