Apple WWDC 2023: जल्द शुरू होगा एपल का सबसे बड़ा इवेंट


By Ankita Pandey02, Jun 2023 05:07 PMjagran.com

कब शुरू होगा इवेंट

वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट की शुरुआत 5 जून को सुबह 10 बजे पीटी या रात 10:30 बजे होगी।

कहां शुरू होगा इवेंट

WWDC 2023 इवेंट Apple पार्क, कैलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स थिएटर (Steve Jobs Theater) में आयोजित किया जाएगा।

कौन करेगा मेजबानी

इसकी मेजबानी एपल के सीईओ टिम कुक द्वारा की जा सकती है। हर साल इसी इवेंट Apple आमतौर पर बड़े सॉफ्टवेयर रिलीज और नए हार्डवेयर प्रोडक्ट की घोषणा करता है।

Apple Reality Pro AR/VR Headset

उम्मीद की जा रही है कि Apple WWDC में अपने पहले AR/VR हेडसेट - Reality Pro की घोषणा करेगा। यह एक प्रीमियम स्टैंडअलोन हेडसेट होगा जिसमें दो 4K OLED ऐपिस की सुविधा और कस्टम Apple सिलिकॉन होगा। 

iOS 17 अपडेट

इवेंट में एपल अपने सबसे बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट - iOS 17 की घोषणा कर सकता है। नया अपडेट iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12 से iPhone 8, और iPhone 8 Plus, जैसे कई फोन में मिलेंगे।

15-Inch MacBook Air

इस साल MacBook Air 15 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। नया मैकबुक एयर 13-इंच मैकबुक एयर के समान हो सकता है। इसे M3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

iPhone 15 और iPhone 15 Pro

लॉन्च इवेंट में एपल के अपने नेक्स्ट जेन के एपल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 को लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro में टाइटेनियम मिड-फ्रेम, सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन की सुविधा होगी

Apple Watch series 9

Apple वॉच सीरीज 9 की घोषणा Apple इस साल अपने इवेंट में कर सकता है। हालांकि यह बहुत हद तक वॉच सीरीज 8 की तरह लग सकता है, लेकिन इसमें नए प्रोसेसर, पतले बेजल्स और बेहतर डिस्प्ले होगा।

iPhone की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय