गर्मियों में लगाएं ये 4 चीजें, बाल होंगे घने और शाइनी


By Shradha Upadhyay04, May 2024 10:00 AMjagran.com

बालों की देखभाल

सुंदर खूबसूरत और काले घने बाल हर कोई पाना चाहता है। क्यूंकि घने और काले बालों से हमारा लुक और ज्यादा आकर्षक दिखने लगता है।

बालों को नुकसान

लेकिन आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल खराब खानपान और प्रदूषण के चलते हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा था। जिसका उपाय करने बेहद जरूरी है।

गर्मियों में बालों की देखभाल

वही गर्मियों में बालों की हमें बालों की देखभाल करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। दरअसल, इस मौसम में बाल पसीने और धूप से फ्रीजी और रफ होने लगते हैं।

गर्मी में ऐसे करें बालों केयर

आज हम आपको गर्मी में आपको अपने बालों की किस तरह देखभाल करनी है। उसके कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनसे आप लंबे और घने बाल पा सकती हैं।

2 बार तेल

गर्मियों के मौसम में हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों में तेल जरूर लगाएं। इससे आपके बालों में शाइनिंग आने लगती है।

दूध से कंडीशन

इसके अलावा आप महीने में एक बार अपने बालों को दूध से कंडीशन जरूर करें। आपको अपने हाथों पर दूध लेकर इसको जड़ों और लेंथ पर लगाना है।

दही और बेसन स्क्रब

गर्मियों के मौसम में आप अपने बालों पर दही और बेसन मिलाकर स्क्रब भी कर सकती हैं। ऐसा करने से बालों की गंदगी बाहर आकर हेयर में चमक आएगी।

एलोवेरा,नींबू और गुलाब जल

बालों में गजब की चमक लाने के लिए एलोवेरा जेल में कुछ नींबू की बूंदे और गुलाब जल मिलाएं। ये बेहद असरकारी उपाय है।

ऐसे ही समर हेयर केयर टिप्स के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

कंधे और गर्दन में लगातार दर्द किस बीमारी का संकेत है?