सर्दियों में होठ फटने की समस्या से है परेशान, तो अपनाएं ये नुस्खे


By Farhan Khan21, Jan 2023 03:23 PMjagran.com

होठ

होठ हमारी त्वचा का सबसे मुलायम हिस्सा होता है।

परेशान

सर्दियों में आमतौर पर बच्चे हो या बूढ़े होठ फटने की समस्या से परेशान रहते है।

गुलाबी और मुलायम

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इन घरेलू नुस्खों के जरिए आप अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बना सकते हैं।

बादाम का तेल

यदि आप सर्दियों में रोजाना सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाते हैं तो इससे आपके होठ मुलायम और गुलाबी रहेंगे।

नारियल का तेल

नारियल का तेल लगाने से होंठों की त्वचा मुलायम होती है और होठों में होने वाले दर्द में भी आराम मिलता है।

मलाई लगाएं

यदि आप रोजाना रात में फटे होंठों पर मलाई लगाते हैं तो इससे आपके होठ एकदम मुलायम हो जाएंगे।

शहद

शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होठों में आई दरारों को ठीक कर सकता है।

गुलाब की पत्तियां

गुलाब की पंखड़ियों में विटामिन ई होता है जो होठों की त्वचा को पोषण देता है। गुलाब की पंखड़ियों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और दिन में 2 से 3 बार इसे अपने होठों पर लगाए।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल भी होठ की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। रोजाना रात में सोने से पहले आप अपने होठों पर एलोवेरा जेल लगाएं।

हरी सब्जियां

होठों की नमी को बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में हरी सब्जियों का जरूर सेवन करें।

Anant Ambani: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की वेट लॉस जर्नी