दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित होंगी आशा पारेख


By Prakhar Pandey27, Sep 2022 02:11 PMjagran.com

आशा पारेख

79 वर्षीय आशा पारेख को बॉलीवुड में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

करियर

आशा ने 60 से 70 के दशक के बीच में जिद्दी और आए दिन बहार के जैसी फिल्मों में काम किया है।

बेहतरीन अदाकारा

आशा एक बेहतरीन अदाकारा थी, एक्ट्रेस ने कटी पतंग और कालिया जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए है।

डेब्यू फिल्म

एक्ट्रेस ने 10 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ‘मां’ फिल्म से डेब्यू किया था।

सिनेमा से संन्यास

आशा ने 1999 के बाद से फिल्मों में काम छोड़ रिटायरमेंट ले लिया।

पद्मश्री सम्मान

एक्ट्रेस को 1992 में भी भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

All Photo Credits: Twitter

सोशल मीडिया स्टार Gima Ashi ने हॉट रेड ड्रेस में दिए किलर पोज