भारतीय ऑफ स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैच की रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसेन को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।
भारत और ऑस्टेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रवि चंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके थे।
36 वर्षीय अश्विन पहली बार साल 2015 में टेस्ट मैच में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने थे।
वहीं, इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस रैकिंग में चौथे नंबर पर हैं।
इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी 5वें नंबर पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने वाले जडेजा भी गेंदबाजी रैंकिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तीन खिलाड़ी टॉप-10 में हैं, जिनमें आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।