पति पत्नी के बीच छोटा-मोटा झगड़ा करना आम बात होती है, लेकिन जब यह झगड़ा अक्सर होने लगता है। तो इसके क्या कारण हैं?
कई बार पति पत्नी में से किसी एक की कुंडली में मांगलिक दोष हो सकता है। ऐसी स्थिति में उनके बीच तनाव आ जाता है।
इसके अलावा यदि कुंडली के नौवें, दसवें और ग्यारहवें भाव में अग्नि तत्व की प्रधानता हो, और उस भाव में कोई दुष्ट ग्रह बैठा हो तो भी पति पत्नी के बीच झगड़े होने लगते हैं।
यदि दोनों में से किसी की कुंडली में शुक्र, मंगल और बृहस्पति तीनों ही मजबूत स्थिति में नहीं हों, तो भी उनके बीच झगड़ा होना आम बात है।
यदि जन्मपत्री के अष्टम भाव में कोई पापी ग्रह बैठा हो, तो भी दोनों के बीच मेल मिलाप मुश्किल हो जाता है। राहु और शनि भी दंपत्ति के रिश्ते मैं बिगाड़ पैदा कर सकते हैं।
सबसे पहले तो वैवाहिक संबंध स्थापित करने के पूर्व ही दोनों की जन्मपत्री को मिला कर देख लेना चाहिए। इससे मंगल दोष का तो पता चलता ही है साथ ही साथ अन्य दोषों की भी जानकारी हो जाती है।
मंगलवार को गणेश जी को भोग लगाना चाहिए। यदि दंपत्ति अपने संबंध को सुधारना चाहते हैं, तो शनिवार की शाम साथ में बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें।