एक व्यक्ति सफल होने के लिए हर वो प्रयास करता है, जो वो कर सकता है।
हालांकि कई बार कोशिश करने के बावजूद वह व्यक्ति सफल नहीं पाता है। इसमें कहीं न कहीं व्यक्ति के भाग्य का दोष माना जाता है।
कई बार देखा जाता है कि अगर व्यक्ति को जॉब इंटरव्यू के लिए जाना है तो उनमें कॉन्फिडेंस की कमी रहती है। और व्यक्ति को हर जगह निराशा ही हाथ लगती है।
ज्योतिष शास्त्र में सफलता पाने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है।
इन उपायों को करना बेहद आसान है। इन्हें अपनाकर आप अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं।
घर से बाहर निकलते वक्त गणेश जी से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करें। गणेश जी के पैरों से सिंदूर लेकर निकलें और अपने मस्तक पर हल्का सा टीका लगा लें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी शुभ मुहूर्त में आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ अवश्य करें। इसके बाद प्रतिदिन आदित्य हृदय स्रोत का कम से कम 21 बार पाठ करें।
ज्योतिषीयों का कहना है कि आप जिस भी दिन किसी जरूरी काम से निकलें उस दिन उस वार विशेष के हिसाब से कपड़े पहन लें।
सोमवार के दिन सफेद, मंगलवार के दिन केसरिया या लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनें।