Astro Tips: कंगाल बना सकती है बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत


By Farhan Khan31, Mar 2023 03:09 PMjagran.com

आदत

अक्सर हम ऐसे लोगों को देखते हैं, जिन्हें पैर हिलाने की आदत होती है।

टोकना

हालांकि इन लोगों को घर के किसी बड़े सदस्य द्वारा टोका जाता है और कहा जाता है कि पैर हिलाना अच्छी बात नहीं।

गलत कैसे

ज्‍योतिष और वैज्ञानिक दोनों ही नजरिए से बैठे-बैठे पैर हिलाना हमारे जीवन को नुकसान पहुंचाता है।

आती है गरीबी

जो लोग बैठे-बैठे पैर हिलाते हैं उनकी ये आदत उन्‍हें समय के साथ गरीब बनाती है।

पूजा-प्रार्थना व्‍यर्थ

जो लोग पूजा-पाठ, प्रार्थना करते समय या कोई भी धार्मिक अनुष्‍ठान करते समय पैर हिलाते हैं उन्‍हें पूजा का फल नहीं मिलता है। उनकी पूजा-प्रार्थना व्‍यर्थ चली जाती है।

आत्‍मविश्‍वास में कमी

इसके अलावा बैठे-बैठे पैरों का हिलाना आत्‍मविश्‍वास की कमी को दर्शाता है और यह सामने वाले व्‍यक्ति पर आपका बुरा प्रभाव डालता है।

बरकत का रुकना

इस तरह पैर हिलाना मां लक्ष्मी को नाराज करता है। इससे व्‍यक्ति के जीवन से सुख, धन-समृद्धि कम होती है।

अनिद्रा की शिकायत

जो लोग पैर हिलाते हैं उन लोगों की नींद पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे लोगों को अनिद्रा की शिकायत हो जाती है।

संचित धन का नाश

ज्योतिष के अनुसार पैर हिलाने से संचित धन का भी नाश होने लगता है। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्‍मी कृपा नहीं करती हैं।

गर्मियों में बेल खाने के हैं शानदार फायदे