हर व्यक्ति तरक्की चाहता है और जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करता है लेकिन उसके बावजूद वह सफल नहीं हो पाता।
ज्योतिष शास्त्र में इससे संबंधित उपायों के बारे में बताया गया है। यदि आप इन उपायों को अपनाते हैं तो कार्य में सफलता मिलने के पूरे-पूरे चांस है।
सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखते हुए भगवान का स्मरण करें और 'कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती। करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।।' मंत्र का जाप करें।
ऐसा करने से व्यक्ति के हाथों में ब्रह्मा, सरस्वती के साथ-साथ मां लक्ष्मी का वास होता है और पूरा दिन अच्छा जाता है।
सुबह के समय उठते बेड से पैर नीचे रखने से पहले धरती मां के पैर जरूर छुएं। शास्त्रों के अनुसार, धरती मां भी माता के समान होती है।
सूर्योदय से पहले उठना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही स्नान आदि करने के साथ भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल का अर्घ्य देना चाहिए।
ऐसा करने से मान-सम्मान, नौकरी और बिजनेस में कामयाबी मिलेगी। हर काम में सफलता प्राप्त होगी।
रोजाना लक्ष्मी स्तोत्र और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।