ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना या नजरदोष के बारे में विस्तार से बताया गया है।
इसके अलावा मन बिना वजह से अशांत रहता है और आसपास की सभी चीजें खराब होने लगती है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि बुरी नजर लगने के लक्षण क्या है और इसे किस तरह से दूर किया जा सकता है।
हर क्षेत्र में निराशा हासिल होने लगती है। सिर में हमेशा दर्द बना रहता है और घबराहट होती रहती है।
यदि किसी घर को नजर लग जाए तो उस घर में सदैव कलह होता रहता है जिससे अशांति का माहौल बना रहता है।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है और खर्च जरूरत से ज्यादा बढ़ जाते हैं।
यदि किसी पर बुरी नजर लगी हो तो उसे भैरो बाबा के मंदिर से मिलने वाले काले धागे को गले या हाथ में धारण करना चाहिए।
हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का नित्य जाप करने से भी नजर दोष से बचा जा सकता है।