थाईलैंड में गोलीबारी से 22 मासूमों समेत 34 की मौत


By Abhishek Pandey06, Oct 2022 08:01 PMjagran.com

22 मासूमों की मौत

थाईलैंड स्थित डे केयर सेंटर में गुरुवार को शूटिंग की घटना हुई। इसमें 34 लोगों की मौत हो गई जिसमें 22 मासूम भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त की

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुथ चानओचा ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इलाज के आदेश

प्रधानमंत्री ने मामले में घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

उत्तरी प्रांत का मामला

यह मामला थाइलैंड के उत्तरी प्रांत के नांगबुआ लम्फू का है।

हमलावर ने की खुदकुशी

फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे को भी नहीं छोड़ा, उनकी भी हत्या कर दी। इस सबके बाद हमलावर कामराब ने खुदकुशी कर ली।

पूर्व पुलिस अधिकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सरी पर हमला करने वाला पूर्व पुलिस अधिकारी था।

चाइल्ड केयर सेंटर

थाईलैंड पुलिस के अनुसार गनमैन ने सबसे पहले चाइल्ड केयर सेंटर के 5 स्टाफ को मौत के घाट उतारा। इनमें एक 8 माह की गर्भवती टीचर भी थी।

70 हजार वर्ग फीट में बसा दुबई का भव्य हिंदू मंदिर, देखें तस्वीरें