Aus vs Afg: मैक्सवेल की करिश्माई पारी से आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में


By Amrendra Kumar Yadav08, Nov 2023 11:02 AMjagran.com

Aus vs Afg

विश्व कप का 39 वां मुकाबला अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।

मैक्सवेल की तूफानी पारी

मुकाबले में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हुआ।

बनाए नाबाद 201 रन

इस मुकाबले में मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रन बनाए। इस दौरान मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के जड़े।

अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी

आपको बता दें कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 291 रन बनाए।

इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक

अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने शतक जड़ा। इब्राहिम ने 143 गेंदों में 129 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड शून्य पर आउट हुए। वार्नर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

आस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद मैक्सवेल और पैट कमिंस ने 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 202 रनों की साझेदारी की।

सबसे बड़ी पार्टनरशिप

यह 8वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक छोर पर टिके रहे और 68 गेंदों पर 12 रन बनाए।

मैक्सवेल की तारीफ

मैक्सवेल की इस पारी की क्रिकेट जगत में तारीफ हो रही है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने मैक्सवेल की पारी की जमकर तारीफ की है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, कायम किया यह बड़ा रिकॉर्ड