विश्व कप का 39 वां मुकाबला अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
मुकाबले में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हुआ।
इस मुकाबले में मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रन बनाए। इस दौरान मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के जड़े।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 291 रन बनाए।
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने शतक जड़ा। इब्राहिम ने 143 गेंदों में 129 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड शून्य पर आउट हुए। वार्नर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
आस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद मैक्सवेल और पैट कमिंस ने 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 202 रनों की साझेदारी की।
यह 8वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक छोर पर टिके रहे और 68 गेंदों पर 12 रन बनाए।
मैक्सवेल की इस पारी की क्रिकेट जगत में तारीफ हो रही है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने मैक्सवेल की पारी की जमकर तारीफ की है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com