अगर दिखना चाहते हैं बढ़ती उम्र में भी जवां, तो मत कीजिए ये गलतियां


By Priyanka Singh20, Apr 2023 11:43 AMjagran.com

मेकअप ना हटाना

रात में सोने से पहले अच्छे ढंग से मेकअप को साफ करें। इस सफाई में मेकअप से दोगुना वक्त लगना चाहिए।

त्वचा की सफाई ना करना

अपनी त्वचा को अच्छे ढंग से साफ करें। इसका मतलब यह नहीं कि आपने इसे फेसवॉश से साफ कर लिया, बल्कि एक्सफ्लोलिएट करें।

दूसरे अंगों पर ध्यान ना देना

अपनी गर्दन और हाथ को भी अच्छी तरह से साफ करें। जितना चेहरे की केयर करते हैं और इस पर जो भी लगाते हैं, उसे गर्दन और हाथों पर भी यूज करें।

मॉयश्चराइज ना करना

अपनी त्वचा की नमी बरकरार रखें। त्वचा को ड्राय मत रहने दें। त्वचा जितनी ज्यादा ड्राय रहती है उतना ही जल्द इस पर झुर्रियां पड़ने लगेंगी।।

खुद को हाइड्रेटेड ना रखना

अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीएं, लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स, शिकंजी, सफेद चीनी वाले पेय पदार्थ से दूर रहें। नेचुरल ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करें।

जंक फूड की आदत

डिब्बाबंद, जंक फूड जैसी चीजों से दूरी बनाए रखें। इससे आपकी त्वचा लंबे वक्त तक जवान बनी रहेगी।

एक्सरसाइज करें

नियमित योगाभ्यास करें और अपने शरीर को फिट रखें, इससे बॉडी के साथ त्वचा भी जवां बनी रहती है। केवल चेहरा चमकाने से काम नहीं चलेगा।

गर्मियों में चाहते हैं निखरी त्वचा, तो ये आयुर्वेदिक चीज़ें कर सकती हैं आपकी मदद