फोन खराब कर सकती हैं आपकी ये गलतियां


By Amrendra Kumar Yadav04, Jul 2023 04:37 PMjagran.com

मोबाइल फोन

फोन आज के समय में हमारी लाइफस्टाइल का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इंटरनेट की सहायता से किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम फोन बन चुका है।

गलतियां

लेकिन फोन के साथ इन गलतियों की वजह से आपका फोन खराब हो सकता है जिस वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

चार्जिंग

फोन को चार्जिंग के दौरान किसी चीज जैसे तकिए आदि के नीचे न रखें, इससे फोन हीट से खराब हो सकता है।

धूप

फोन को धूप में अधिक देर न रखें। ऐसा करने से फोन अधिक हीट होकर खराब हो सकता है। फोन की बैटरी में आग लग सकती है।

ओवर चार्जिंग

फोन को ओवरचार्जिंग से बचाएं। कई लोग रातभर फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं। इससे फोन खराब हो सकता है।

दबाव

फोन को ऐसी जगह रखें जहां उसपर किसी भी चीज का दबाव न हो। यदि फोन को बैग में रखते हैं तो ध्यान दें कि फोन ऊपर हो, जिससे उसपर दबाव न हो।

इयरफोन न लगाएं

फोन को चार्जिंग के समय इयरफोन न लगाए। इससे फोन खराब हो सकता है। पहले भी कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐसा करने से फोन ब्लास्ट हो चुका है।

मेंटीनेंस

फोन में कुछ खराबी आने पर उसे कंपनी के स्टोर में ही दिखाएं। लोकल मेकेनिक को दिखाने पर फोन खराब हो सकता है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Jio का बेहतरीन प्लान, रोजाना मिलेगा इतने जीबी डेटा