हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के सात दिन किसी न किसी देवी को समर्पित होते हैं।
मंगलवार का दिन संकटमोचक हनुमान को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करना हर संकट से उबार देता है।
आज हम कुछ ऐसे कामों के बारे में जानते हैं, जो मंगलवार के दिन नहीं करने चाहिए।
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से भी जुड़ा है और मंगल का संबंध भूमि से है। मंगलवार के दिन जमीन खोदना अशुभ होता है।
मंगलवार के दिन शराब पीना या नॉनवेज खाना जीवन में बहुत मुश्किलें लाता है। कामों में बाधाएं आती हैं। करियर में तरक्की रुकती है।
मंगलवार के दिन काले कपड़े ना पहनें। इससे जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है। मंगलवार के दिन लाल रंग पहनना सबसे शुभ होता है।
मंगलवार के दिन कभी भी बाल और नाखून ना काटें। ऐसा करने से आयु कम होती है। बुद्धि कम होती है। याददाश्त कम होती है।
धन का लेन-देन मंगलवार के दिन ना करें। इस दिन उधार लेना जातक पर कर्ज का बोझ बढ़ता है।
मंगलवार के दिन महिलाओं या लड़कियों को सौंदर्य या श्रृंगार से जुड़ी चीजें नहीं खरीदन चाहिए। ऐसा करना दांपत्य जीवन में मुश्किलें लाता है।