मंगलवार के दिन न करें ये काम, आ सकती है आर्थिक तबाही


By Farhan Khan04, Apr 2023 05:13 PMjagran.com

धार्मिक मान्यताएं

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के सात दिन किसी न किसी देवी को समर्पित होते हैं।

हनुमान

मंगलवार का दिन संकटमोचक हनुमान को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करना हर संकट से उबार देता है।

न करें ये काम

आज हम कुछ ऐसे कामों के बारे में जानते हैं, जो मंगलवार के दिन नहीं करने चाहिए।

जमीन खोदना

मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से भी जुड़ा है और मंगल का संबंध भूमि से है। मंगलवार के दिन जमीन खोदना अशुभ होता है।

शराब या नॉनवेज का सेवन

मंगलवार के दिन शराब पीना या नॉनवेज खाना जीवन में बहुत मुश्किलें लाता है। कामों में बाधाएं आती हैं। करियर में तरक्‍की रुकती है।

काले कपड़े पहनना

मंगलवार के दिन काले कपड़े ना पहनें। इससे जीवन में नकारात्‍मकता बढ़ती है। मंगलवार के दिन लाल रंग पहनना सबसे शुभ होता है।

बाल और नाखून काटना

मंगलवार के दिन कभी भी बाल और नाखून ना काटें। ऐसा करने से आयु कम होती है। बुद्धि कम होती है। याददाश्‍त कम होती है।

धन का लेन-देन

धन का लेन-देन मंगलवार के दिन ना करें। इस दिन उधार लेना जातक पर कर्ज का बोझ बढ़ता है।

श्रृंगार का सामान खरीदना

मंगलवार के दिन महिलाओं या लड़कियों को सौंदर्य या श्रृंगार से जुड़ी चीजें नहीं खरीदन चाहिए। ऐसा करना दांपत्‍य जीवन में मुश्किलें लाता है।

Aaj ka Rashifal: इन राशियों को रहना होगा सतर्क