बाबर और रोहित में किस खिलाड़ी ने बनाए ज्यादा रन


By Farhan Khan28, Jan 2023 10:16 AMjagran.com

खतरनाक बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है।

तोड़ना मुश्किल

रोहित और बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ना बाकी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल है।

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2015 में वनडे फॉर्मेट से की, जो कि तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं।

मैच

बाबर ने अब तक 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 टी20आई मैच खेले हैं। यानी बाबर ने अब तक कुल 241 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

शतक और अर्धशतक

बाबर ने टेस्ट में 26, वनडे में 24 और टी20आई में 30 अर्धशतक जड़े हैं। यानी उनके नाम कुल 80 इंटरनेशनल अर्धशतक हैं।

रन

बाबर ने टेस्ट में 3696 रन, वनडे में 4813 और टी20 में 3355 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में बाबर ने कुल 11,864 रन बनाए।

रोहित शर्मा

रोहित ने 2007 में इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 45 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20आई मैच खेले हैं।

अर्धशतक

रोहित शर्मा ने टेस्ट में 14, वनडे में 48 और टी20आई में 29 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने अब तक कुल 434 इंटरनेशनल मैच में 91 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित आगे

इंटरनेशनल अर्धशतक के मामले में रोहित शर्मा पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम से 11 अर्धशतक आगे हैं।

रन

रोहित ने टेस्ट में 3137, वनडे में 9782, टी20आई में 3853 रन बनाए। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में कुल 16,772 रन बनाए।

All Photo Credit Instagram

भारतीय टीम के T20 में 7 सबसे बड़े स्कोर