टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है।
रोहित और बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ना बाकी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2015 में वनडे फॉर्मेट से की, जो कि तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं।
बाबर ने अब तक 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 टी20आई मैच खेले हैं। यानी बाबर ने अब तक कुल 241 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
बाबर ने टेस्ट में 26, वनडे में 24 और टी20आई में 30 अर्धशतक जड़े हैं। यानी उनके नाम कुल 80 इंटरनेशनल अर्धशतक हैं।
बाबर ने टेस्ट में 3696 रन, वनडे में 4813 और टी20 में 3355 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में बाबर ने कुल 11,864 रन बनाए।
रोहित ने 2007 में इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 45 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20आई मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा ने टेस्ट में 14, वनडे में 48 और टी20आई में 29 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने अब तक कुल 434 इंटरनेशनल मैच में 91 अर्धशतक लगाए हैं।
इंटरनेशनल अर्धशतक के मामले में रोहित शर्मा पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम से 11 अर्धशतक आगे हैं।
रोहित ने टेस्ट में 3137, वनडे में 9782, टी20आई में 3853 रन बनाए। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में कुल 16,772 रन बनाए।