बाबर ने बनाया अब ये महारिकॉर्ड, कोहली जैसे दिग्गज पीछे


By Farhan Khan06, May 2023 10:45 AMjagran.com

वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार को चौथा वनडे मैच हुआ।

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने इस मैच में इतिहास रच दिया।

5,000 रन

बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

100 वनडे मैच

बाबर आजम पहले ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने अपने 100 वनडे मैचों से पहले 5,000 रन पूरे किए।

14वें खिलाड़ी

बाबर आजम ने केवल 97 पारियों में 5,000 रन का आंकड़ा पार किया। ऐसा कारनामा करके वे दुनिया के 14वें खिलाड़ी बनें।

हाशिम अमला

बाबर आजम से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज था।

101 पारी

हाशिम अमला ने 101 पारियों में 5,000 रन का आंकड़ा पार किया था, जिसे बाबर ने तोड़ दिया।

कोहली और रिचर्ड्स

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स और भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

डेविड वॉर्नर

रिचर्ड्स और कोहली ने 114 पारियों में 5,000 रन का आंकड़ा पार किया। ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं।

इम्यूनिटी से पाचन तक पपीते के पत्तों के 5 बड़े फायदे