पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने जीत का परचम बुलंद किया।
इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बाबर के नेतृत्व में पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 42वीं जीत हासिल की।
बाबर ने अब तक 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिसमें 42 जीत हासिल की और 21 शिकस्त रही।
बाबर ने यह रिकॉर्ड बनाते ही एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिन्होंने 72 मैचों में कप्तानी की।
इन मैचों में 41 में जीत मिली, वहीं 32 मैचों में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (42) और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर स्तानिकजाई (42) टॉप पर हैं।
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स बनाए।
पाकिस्तानी कप्तान ने केवल 58 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।