पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने यह उपलब्धि 49 रन की पारी के दौरान हासिल की।
बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे किए। बाबर आजम ने 277 अंतरराष्ट्रीय पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 276 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे।
बाबर आजम सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं।
वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स 255 पारियों के साथ सबसे टॉप पर बने हुए हैं।
इस लिस्ट में नंबर दो पर साउथ अफ्रीका के प्लेयर हाशिम अमला है। जिन्होंने 264 पारियों में यह रिकॉर्ड कायम किया था।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी है। स्टीव ने 269 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं उनके नाम सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com