बाबर आजम ने कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan29, Apr 2023 01:04 PMjagran.com

वनडे सीरीज

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

बाबर आजम

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने यह उपलब्धि 49 रन की पारी के दौरान हासिल की।

277 इंटरनेशनल पारियां

बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे किए। बाबर आजम ने 277 अंतरराष्ट्रीय पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली

हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 276 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे।

नंबर 6

बाबर आजम सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं।

विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स 255 पारियों के साथ सबसे टॉप पर बने हुए हैं।

हाशिम अमला

इस लिस्ट में नंबर दो पर साउथ अफ्रीका के प्लेयर हाशिम अमला है। जिन्होंने 264 पारियों में यह रिकॉर्ड कायम किया था।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी है। स्टीव ने 269 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं उनके नाम सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े स्‍कोर