पं. धीरेंद्र शास्त्री का 7 दिवसीय कथा का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा।
पं. धीरेंद्र शास्त्री का ये दरबार 10 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में देश के कई हिस्सों से लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।
आयोजकों की तरफ से गर्मी को देखते हुए अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगाने का दावा किया गया है।
दूर-दूर से आने वाले भक्तों के ठहरने और खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी, वाहनों के ठहरने के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है।
कथा शुरू होने से एक दिन पहले 9 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी, यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।
शाम चार बजे से कथा प्रवचन शुरू होगा। ये कार्यक्रम जेतपुर मेट्रो के पास आयोजित होना तय है।
12 जुलाई को सुबह 10 बजे महादिव्य दरबार का आयोजन होगा, इस दिन ज्यादा संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।
आध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ