बांग्लादेश ने रचा इतिहास, कायम किया यह बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan08, Nov 2023 10:00 AMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ।

बांग्लादेश

विवाद और तीखी नोकझोंक से भरे इस मुकाबले में आखिरकार जीत बांग्लादेश के हाथ लगी और 280 रनों का लक्ष्य कंप्लीट किया।

शाकिब अल हसन

टीम की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 90 रन जड़े, तो कप्तान शाकिब ने 82 रन की दमदार पारी खेली।

पहली बार हराया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका को पहली बार हराया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।  

अर्धशतक

शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला अर्धशतक जमाया और वह 65 गेंदों पर 82 रन बनाने के बाद आउट हुए।

7 विकेट

शाकिब और शांतो के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने गुच्छे में लगातार तीन विकेट गंवाए। हालांकि, टीम आखिरी में 7 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

वानखेड़े स्टेडियम

वहीं मंगलवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में तकरीबन 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

146 साल बाद मैथ्यूज के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड