यह पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती के लिए समर्पित है। इसे सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।
बसंत पंचमी के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसा करने से मां सरस्वती बुद्धि और सफल होने के लिए आशीर्वाद देती हैं। स्टूडेंट्स को बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए।
यह पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी दोपहर 2 बजकर 41 मिनट होगी। इसका समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर होगा।
इस बार बसंत पंचमी उदया तिथि में मनाई जाएगी। इसके लिए शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 07 बजकर 01 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।
बसंत पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर मां सरस्वती का ध्यान करना चाहिए। इसके बाद स्नान करके मां सरस्वती की पूजा करें। ऐसा करने से ज्ञान बढ़ता है।
बसंत पंचमी के दिन पीला वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है। पूजा के समय पीले रंग के फूल का उपयोग करें।
मां सरस्वती की पूजा करते समय पुष्प, रोली, केसर, हल्दी और अक्षत चढ़ाएं। इसे चढ़ाने के बाद घी के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
अगर आप करियर और शिक्षा में तरक्की चाहते हैं तो बसंत पंचमी के दिन ऊँ ऐं सरस्वत्यै ऐं नम: मंत्र का जाप करें। इससे करियर में तरक्की होने लगेगी।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ