भारत के एथलीट स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।
दिल्ली की रहने वाली 46 साल की प्रीति भी अपना दमखम दिखा रही हैं। आशा किरण होम में रहकर वह बास्केटबॉल का अभ्यास करती हैं।
प्रीति 2015 से मौके की तलाश में थीं। इस बार उन्हें विश्व समर गेम्स में खेलने का मौका मिला है।
प्रीति नई दिल्ली स्थित बौद्धिक अक्षमताओं वाले आशा किरण होम में पिछले 10 साल से रह रही हैं, जहां वह व्यावसायिक प्रशिक्षण लेती है।
एसओ सीमा प्रीति को कोचिंग देती हैं। वह वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसे अन्य खेलों में भी हिस्सा लेती हैं।
प्रीति फिटेनस पर भी काम करती हैं। सुबह उठकर दौड़ने जाती हैं। उसके बाद बास्केटबॉल का अभ्यास करती हैं।
खेल से जुड़ी तमाम बड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें jagran.com