Special Olympics: अकेलेपन का शिकार प्रीति ने कायम की मिसाल


By Farhan Khan09, Jun 2023 12:41 PMjagran.com

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स

भारत के एथलीट स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।

प्रीति

दिल्ली की रहने वाली 46 साल की प्रीति भी अपना दमखम दिखा रही हैं। आशा किरण होम में रहकर वह बास्केटबॉल का अभ्यास करती हैं।

खेलने का मौका

प्रीति 2015 से मौके की तलाश में थीं। इस बार उन्हें विश्व समर गेम्स में खेलने का मौका मिला है।

व्यावसायिक प्रशिक्षण

प्रीति नई दिल्ली स्थित बौद्धिक अक्षमताओं वाले आशा किरण होम में पिछले 10 साल से रह रही हैं, जहां वह व्यावसायिक प्रशिक्षण लेती है।

वॉलीबॉल

एसओ सीमा प्रीति को कोचिंग देती हैं। वह वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसे अन्य खेलों में भी हिस्सा लेती हैं।

फिटेनस

प्रीति फिटेनस पर भी काम करती हैं। सुबह उठकर दौड़ने जाती हैं। उसके बाद बास्केटबॉल का अभ्यास करती हैं।

पढ़ते रहें

खेल से जुड़ी तमाम बड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

एथलीट प्रार्थना की ये कहानी आपको जाननी चाहिए