ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा हुए रिटायर्ड हर्ट


By Farhan Khan30, Jul 2023 10:50 AMjagran.com

रिटायर्ड हर्ट न‍ियम

क्रिकेट के खेल में रिटायर्ड हर्ट न‍ियम तो सुना ही होगा। ज‍िसमें खिलाड़ी चोट लगने पर करीब 15 म‍िनट के ल‍िए मैदान से बाहर जाते हैं।

चोटिल

यह अक्‍सर तब होता है क‍ि बल्लेबाज जब गेंदबाज की धुआंधार गेंदों को नहीं समझ पाते और इसी में चोट‍िल हो जाते है।

ये खिलाड़ी

ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एक दो नहीं बल्क‍ि उससे भी ज्‍यादा रिटायर्ड हर्ट हो चुके हैं।

दिलीप वेंगसरकर

भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट हुए। दिलीप ने 116 टेस्ट मैचों में 6868 रन बनाए हैं।

इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक टेस्ट में 5 बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटें। इंजमाम ने 120 टेस्ट में 8830 रन बनाए हैं।

बिल लॉरी

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बिग लॉरी 4 बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं। इन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 5234 रन बनाए हैं।

जैफ्री बॉयकॉट

इंग्लैंड के जाने माने क्रिकेटर जैफ्री बॉयकॉट टेस्ट करियर में 4 बार रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे हैं। जैकी ने 108 टेस्ट मैचों में 8114 रन बनाए।

बर्ट सुटक्लिफ

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बर्ट सुटक्लिफ 3 बार अपने करियर में पवेलियन लौटे। इन्होंने 42 टेस्ट मैच खेलकर 2727 रन बनाए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

ये खिलाड़ी चोटिल होने के बावजूद डटे रहे पिच पर