भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। शुक्रवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेल जा रहा है।
क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप की 44 पारियों में 241 चौके जड़े हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की 35 पारियों में 147 चौके मारे।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग विश्व कप इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप की 42 पारियों में 145 चौके जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट तमाम बल्लेबाज विकेटकीपर के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। एडम ने वर्ल्ड कप में 141 चौके मारे।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भी इस लिस्ट में शुमार है। स्टीफन ने वनडे वर्ल्ड कप की 33 पारियों में 134 चौके जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने 1994 में टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक पारी से तहलका मचा दिया था। लारा ने 33 पारियों में 131 चौके मारे हैं।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम वनडे में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है। दिलशान ने वनडे वर्ल्ड कप की 25 पारियों में 122 चौके मारे हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com