इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए सर्वाधिक रन


By Farhan Khan26, Dec 2023 06:08 PMjagran.com

टेस्ट में सर्वाधिक रन

आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिनके नाम साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

सचिन तेंदुलकर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं।

1741 रन

सचिन के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 47.42 की औसत से 1741 रन दर्ज हैं।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम के खिलाफ खेले 15 मैचों की 26 पारियों में 50.23 के दमदार औसत से 1306 रन कूटे हैं। इस दौरान सहवाग के बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 मैचों की 40 पारियों में कुल 1252 रन दर्ज हैं। इस दौरान द्रविड़ ने दो शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं।

1236 रन

किंग कोहली अब तक खेले 14 टेस्ट मैचों की 24 इनिंग में 1236 रन कूट चुके हैं। विराट के नाम 3 सेंचुरी और 4 फिफ्टी दर्ज है।

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 19 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में कुल 976 रन बनाए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs SA Test: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं धोनी और सहवाग का रिकॉर्ड