आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिनके नाम साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं।
सचिन के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 47.42 की औसत से 1741 रन दर्ज हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम के खिलाफ खेले 15 मैचों की 26 पारियों में 50.23 के दमदार औसत से 1306 रन कूटे हैं। इस दौरान सहवाग के बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 मैचों की 40 पारियों में कुल 1252 रन दर्ज हैं। इस दौरान द्रविड़ ने दो शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं।
किंग कोहली अब तक खेले 14 टेस्ट मैचों की 24 इनिंग में 1236 रन कूट चुके हैं। विराट के नाम 3 सेंचुरी और 4 फिफ्टी दर्ज है।
वीवीएस लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 19 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में कुल 976 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com