WTC में इन बल्लेबाज के नाम सबसे अधिक शतक


By Farhan Khan19, Jul 2023 06:07 PMjagran.com

टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में 221 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 103 रन बनाएं।

103 रन

103 रन बनाते ही रोहित ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कायम किया है। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।  

7 शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा के नाम अब तक कुल 7 शतक दर्ज हैं।

मयंक अग्रवाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने कुल 4 शतक लगाए।

विराट और पंत

इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे ने तीन-तीन शतक लगाए हैं।

जडेजा और गिल

इसके अलावा चौथे नंबर पर रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और शुभमन गिल हैं। तीनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 2-2 शतक जड़ चुके हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com  

वनडे में इन खिलाड़ियों ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक