भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। हाल में पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया।
ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे में सर्वाधिक सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप में 35 मैचों में 49 छक्के लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में 37 छक्के जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप इतिहास में कई बेहतरीन पारियां खेली। पोंटिंग ने 46 मैचों में 31 छक्के जमाए।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम की आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। मैकुलम ने 34 मैचों में 29 छक्के जड़े।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शेल गिब्स ने वर्ल्ड कप में 25 मैच खेले और 28 छक्के जमाएं। हालांकि उनके नाम एक ओवर में छ: छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी कायम है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com