इन 5 महिला खिलाड़ियों को नहीं मिली बीसीसीआई में जगह


By Farhan Khan27, Apr 2023 07:35 PMjagran.com

बीसीसीआई

बीसीसीआई ने 27 अप्रैल को भारतीय सीनियर महिला क्रिकेटरों के सालाना करार का ऐलान कर दिया है।

17 खिलाड़ी

इसमें कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस कॉन्ट्रैक्ट को तीन ग्रेड- (ए, बी और सी) में बांटा गया है।

हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को ए ग्रेड में जगह मिली है।

इन्हें नहीं मिली जगह

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन 5 खिलाड़ियों को बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया।  

पूनम यादव

भारतीय महिला टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव ने साल 2022 मार्च के बाद किसी भी फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया।

58 वनडे मैच

पूनम ने कुल 58 वनडे मैच खेलते हुए 80 विकेट चटकाए है और 2012 रन बनाए।

तान्या भाटिया 

तान्या भाटिया पिछले सत्र में ग्रेड बी में शामिल रही थी। हालांकि साल 2022-23 के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली।

पूनम राउत

पूनम राउत को पिछले सत्र में बीसीसीआई ने ग्रेड सी में जगह दी थी, लेकिन साल 2022-23 के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई ने उन्हें जगह नहीं दी।  

35 मैच

पूनम ने टी20 क्रिकेट में कुल 35 मैच खेलते हुए 719 रन और टेस्ट में 4 मैचों में 264 रन बनाए हैं।

शिखा पांडे

शिखा पांडे को पिछले साल ग्रेड बी में जगह मिली थी। शिखा ने टी-20 में कुल 62 मैच खेलते हुए 26 रन और 43 विकेट चटकाए हैं।

देखिए कोलकाता नाइटराइडर्स की वाइफ के ग्लैमरस लुक