वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआइ ने भंग की चयन समिति, मांगे आवेदन


By Abhishek Pandey19, Nov 2022 11:38 AMjagran.com

राष्ट्रीय चयन समिति भंग

बीसीसीआइ ने भारत के टी-20 विश्व कप में हार के बाद कड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया।

चेतन शर्मा कर रहे थे अगुवाई

इस सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की अगुवाई चेतन शर्मा कर रहे थे।

जोन

इस चयन समिति में मौजूदा समय में चेतन शर्मा (उत्तरजोन) के अलावा सुनील जोशी (दक्षिण जोन), हरविंदर सिंह (मध्य जोन) और देबाशीष मोहांती (पूर्व जोन) शामिल थे।

पश्चिम जोन

आबे कुरुविला के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पश्चिम जोन से चयन समिति में कोई शामिल नहीं था।

बीसीसीआइ ने मांगे आवेदन

चयन समिति भंग करने के तुरंत बाद बीसीसीआइ ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

बीसीसीआइ सचिव ने जारी की विज्ञप्ति

बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति जारी कर सीनियर पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मांगे।

योग्यता

इस पद के लिए वही योग्य होंगे जो कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों। इसके अलावा उम्मीदवार कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो।

MS Dhoni: धोनी ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन