ग्लैमरस लुक्स के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स, सबकी टिकी रहेंगी नजर


By Priyam Kumari16, Nov 2024 04:42 PMjagran.com

इन हेयर स्टाइल्स में लगेंगी खूबसूरत

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शादी हो या कोई फंक्शन हर महिला खुद को सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिए सही हेयर स्टाइल का चुनाव बेहद जरूरी होता है।

माधुरी दीक्षित ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स

लड़कियां अपने एथनिक आउटफिट के साथ हेयर स्टाइल को लेकर काफी परेशान होती हैं। ऐसे में आप खूबसूरत और ट्रेंडी हेयर स्टाइल करना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मैसी पोनीटेल

इस लुक में माधुरी दीक्षित ने बालों को मैसी के साथ फ्रंट से लूज ब्रेड में टाय कर सिंपल पोनीटेल बनाया है। शॉर्ट हेयर गर्ल्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

सिंपल बन

अगर आपके पास तैयार होने के लिए कम समय है, तो ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ सिंपल बन हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। ये गजरा या गुलाब के साथ स्टाइल करके और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

बीची वेव्स

एथेनिक हो या वेस्टर्न बीची वेव्स हेयर स्टाइल सभी आउटफिट्स पर काफी कमाल लगते हैं। आप भी इस ट्रेंडी हेयर स्टाइल को ट्राई करके खूबसूरत लग सकती हैं।

चोटी स्टाइल

भले ही आपके बाल ज्यादा लंबे नहीं है या फिर वो घने नहीं है, तो इस तरह की चोटी वाला हेयर स्टाइल आप भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी निखर कर आएगा।

साइड पार्ट ओपन हेयर

अगर आप किसी काम काज में फंसे हैं और आपके पास कम टाइम है, तो ये साइड पार्ट ओपन हेयर स्टाइल बेस्ट है। ऐसे मौके पर माधुरी का ये हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट च्वाइस है।

हाई जुड़ा

आजकल हाई जुड़ा बनाने का काफी ट्रेंड है। लड़कियां वेस्टर्न से लेकर एथिनिक तक पर हाई जुड़ा बनाती हैं। ये हेयर स्टाइल काफी क्लासी और स्टाइलिश लुक देता है। आप भी ऐसा जुड़ा जरूर ट्राई करें।

पढ़ते रहें

माधुरी दीक्षित की तरह स्टाइलिश लुक्स और ट्रेडिंग हेयर स्टाइल को देखने के लिए व फैशन से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@madhuridixitnene)

मेकअप में शामिल करें ये स्टाइलिश बिंदी डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत