मोर, लोटस और जाली इन डिज़ाइन में आपको कई पैटर्न देखने को मिलेंगे और यही इस डिज़ाइन की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
पैरों की ये डिज़ाइन दुल्हन के लिए काफी अच्छी है। खूबसूरती को थोड़ा और बढ़ाने के लिए पायल पहनना और नेल पेंट लगाना न भूलें।
पैरों की खूबसूरती बढ़ाने और थोड़ा यूनिक नजर आने के लिए दोनों पैरों में कुछ इस तरह का अलग-अलग डिज़ाइन लगवाएं।
एंकलेट लुक देने वाली इस डिज़ाइन को आप नॉर्मली भी लगा सकती हैं। जिसे आप एंकल लेंथ बॉटम पहनकर फ्लॉन्ट करें।
तीज-त्योहार के मौके पर अगर आप पैरों में मेंहदी लगवाने की सोच रही हैं लेकिन सिंपल डिज़ाइन की तलाश कर रही हैं, तो ये है बेस्ट।
कुछ इस तरह का डिज़ाइन पैरों पर बेहद खूबसूरत लगेगा। जो देखने में बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे आपने कोई खूबसूरत चप्पल पहनी हुई है।
हाथों पर ही नहीं पैरों पर भी पीकॉक डिज़ाइन बहुत अच्छी लगती है। इस डिज़ाइन को आप शादी, ब्याह के अलावा करवाचौथ, तीज के मौके पर भी लगा सकती हैं।