केरल के इन खूबसूरत पर्यटक स्थल का लें आनंद


By Farhan Khan28, Jan 2023 01:50 PMjagran.com

देश-विदेश से घूमने

अपनी विविधता और संस्कृति के लिए मशहूर भारत के इन पर्यटन स्थलों में देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स लिस्ट

साल 2023 में घूमने वाले 52 स्थलों की न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी की गई इस सूची में भारत से केवल केरल राज्य ने अपनी जगह बनाई है, जिसका स्थान 13वां है।

प्रमुख पर्यटन स्थल

प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर केरल का मुन्नार राज्य के प्रमुख और मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है।

हनीमून डेस्टीनेशन

यहां बादलों को छूते ऊंचे पहाड़ आपको एक अलग अहसास कराएंगे। यह स्थल कपल्स के लिए पसंदीदा हनीमून डेस्टीनेशन भी माना जाता है।

कोवलम

कोवलम पर्यटन स्थल अपने सनसेट और आयुर्वेदिक बॉडी मसाज के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। हर साल यहां भारी संख्या में पर्यटक सूर्यास्त देखने पहुंचते हैं।

वायनाड

वायनाड अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। धान की लहलहाती फसल हर किसी का मन मोह लेती है।

कुमारकोम

कुमारकोम में आप बीच के किनारे शीशे की तरह चमकते पानी का आनंद लेने के साथ ही रेस्टोरेंट और खूबसूरत रोमांटिक रिसॉर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

वागामोन

केरल के वागामोन में मौजूद जंगल इसकी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। यहां मौजूद मर्मला झरना केरल की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

शादी के लिए लहंगे की फिटिंग चेक करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें