ये हैं उत्तराखंड के खूबसूरत वाटरफॉल्स


By Amrendra Kumar Yadav30, Jun 2023 01:37 PMjagran.com

उत्तराखंड

यह भारत का एक खूबसूरत राज्य है। यहां पर प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं।

घूमने की जगहें

यहां घूमने लायक तमाम जगहें हैं, जहां पर लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ आते हैं।

वाटरफॉल्स

उत्तराखंड वाटरफॉल्स के लिए मशहूर है। यहां पर कई खूबसूरत वाटरफॉल्स हैं, जिनके बारे में बात करेंगे।

केम्पटी वाटरफॉल

यह वाटरफॉल मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित है। पर्यटक यहां दोस्तों और परिवार के साथ आते हैं और एंजाय करते हैं।

वसुधारा वाटरफॉल

इसके आस-पास बहुत खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। यह बद्रीनाथ के करीब स्थित है। इस जगह पर शांति व सुकून मिलता है।

भट्टा वाटरफॉल

यह वाटरफॉल भी मसूरी के पास स्थित है। यहां पर भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी आते हैं।

कॉर्बेट वाटरफॉल

रामनगर से इसकी दूरी 25 किमी है। यह एक खूबसूरत वाटरफॉल है। दिल्ली के आसपास रहने वाले लोग एक दिन की ट्रिप कर सकते हैं।

नीरगढ़ वाटरफॉल

यह ऋषिकेश में स्थित है। यह उत्तरताखंड के सबसे प्रसिद्ध वाटरफॉल्स में एक है। इसकी खूबसूरती देखते बनती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और ट्रेवेल से संबंधित ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

चाय के साथ रस्क खाने से होते हैं ये नुकसान