जब आप एक नई कार खरीदते हैं तो उसके लिए आपको निश्चित बजट कर लेना चाहिए ताकि आपको कार के शोरुम में जाकर कंप्यूजन ना हो।
सुरक्षा के लिहाज से कार में मिलने वाले एयरबैग पर जरूर ध्यान देना चाहिए। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम तेज स्पीड में कार को चलाते वक्त इमरजेंसी ब्रेकिंग के लिए काम आता है इससे कार आपके कंट्रोल में रहती है।
आपके बजट के हिसाब से आपको कार में फीचर्स जरूर देख लेने चाहिए। अच्छा साउंड सिस्टम, पावर विंडोज़ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल या सेमी-डिजीटल इंस्ट्रूमेंटल क्सटर जैसे कई फीचर्स है।
गाड़ी खरीदते समय इंश्योरेंस करवाना सबसे जरूरी होता है। सभी कंपनियां कार इंश्योरेंस अपने डीलर से करा के देती हैं, वहीं अगर आपको बाहर से इंश्योरेंस कम कीमत में मिल रहा है तो आपके पास बाहर से इंश्योरेंस
कार खरीदने के बाद जेब पर गाड़ी के मेंटेनेंस और माइलेज का बोझ बरकरार रहता है, ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनते समय उसकी माइलेज और मेंटेनेंस खर्च के बारे में जरूर समझ लें।
आपको बता दें गाड़ी में कई ऐसे भी गैर जरूरी फीचर्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल न बराबर होता है और उनके कारण आपके कार की कीमत लाखों में बढ़ जाती है।