वनडे में पहला दोहरा शतक इस खिलाड़ी के नाम है कायम


By Farhan Khan11, Mar 2023 11:27 AMjagran.com

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम ना जाने कितने ही रिकॉर्ड कायम हैं।

दोहरा शतक

हम सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर पहले पुरुष क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे में 200 रन बनाए थे।

पहले नहीं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्टर ब्लास्टर दुनिया के पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने वनडे में 200 रन बनाए थे।

महिला क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर से कई साल पहले यह रिकॉर्ड एक महिला क्रिकेटर के नाम दर्ज हो चुका था।

दक्षिण अफ्रीका

सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी वनडे मैच में खेली थी।

बेलिंडा क्लार्क

वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने साल 1997 में डेनमार्क के खिलाफ वनडे मैच में 200 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।

कई सालों बाद

बेलिंडा ने इस मैच में ऐसा कारनामा अंजाम दिया था, जिसे पुरुष क्रिकेटर में कई सालों बाद सचिन ने बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 412 रन विशाल स्कोर बनाया। डेनमार्क की टीम महज 49 रन पर ही आउट हो गई थी।

कैमरन ग्रीन की खूबसूरत गर्लफ्रेंड के बारे में जानिए