भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। बुधवार को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है।
एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम की तरफ से बेन स्टोक्स ने तूफानी शतक जमाया।
यह बेन स्टोक्स के विश्व कप का पहला शतक रहा। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन की पारी खेली।
इस दौरान स्टोक्स ने कुल 6 छक्के और 6 चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो कोई और इंग्लैंड क्रिकेटर नहीं हासिल कर सका।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 हजार से ज्यादा रन और 100 विकेट ले लिए हैं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्टोक्स ने यह खास मुकाम हासिल किया। जो बेहद ऐतिहासिक पल था।
स्टोक्स इंग्लैंड के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 विकेट भी लिए हैं।
बेन स्टोक्स ने अभी तक वनडे में कुल 113 मैचों में 3379 रन बना लिए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 113 मैचों में कुल 74 विकेट चटकाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com