बेन स्टोक्स ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, जानें नया रिकॉर्ड


By Farhan Khan09, Nov 2023 10:00 AMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। बुधवार को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है।

बेन स्टोक्स

एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम की तरफ से बेन स्टोक्स ने तूफानी शतक जमाया।

108 रन

यह बेन स्टोक्स के विश्व कप का पहला शतक रहा। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन की पारी खेली।

बड़ी उपलब्धि

इस दौरान स्टोक्स ने कुल 6 छक्के और 6 चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो कोई और इंग्लैंड क्रिकेटर नहीं हासिल कर सका।

100 विकेट

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 हजार से ज्यादा रन और 100 विकेट ले लिए हैं।

खास मुकाम

नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्टोक्स ने यह खास मुकाम हासिल किया। जो बेहद ऐतिहासिक पल था।

इंटरनेशनल क्रिकेट

स्टोक्स इंग्लैंड के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 विकेट भी लिए हैं।

3379 रन

बेन स्टोक्स ने अभी तक वनडे में कुल 113 मैचों में 3379 रन बना लिए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 113 मैचों में कुल 74 विकेट चटकाए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से उड़ाया गर्दा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी