नाभि पर घी लगाने के अचूक फायदे


By Amrendra Kumar Yadav01, Oct 2023 08:26 PMjagran.com

घी

यह हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है। खाने से लेकर मिठाइयों तक इसका इस्तेमाल होता है।

फायदे

इसके सेवन से बहुत फायदे होते हैं। इससे स्किन मॉइश्चराइज होती है और कई बीमारियों से रक्षा करता है।

नाभि पर लगाने के फायदे

खाने के साथ-साथ इससे मालिश भी की जा सकती है। हम घी को नाभि पर लगाने के फायदे बताएंगे।

कमजोर बालों को करे मजबूत

मानसून में या अन्य समय हेयरफॉल की समस्या होती है। इससे बचने के लिए नाभि में तेल लगा सकते हैं। इससे बहुत फायदा मिलेगा।

कब्ज की समस्या से राहत

पेट संबंधी समस्याओं जैसे गैस, कब्ज आदि की समस्या में घी बहुत फायदेमंद है। नाभि में घी लगाने से कब्ज की समस्या से राहत मिलती है।

घुटनों के दर्द का इलाज

घुटनों में दर्द और सूजन की समस्या में इससे राहत मिलती है। घी में मौजूद दर्द निवारक गुण घुटनों के दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

होंठों का इलाज

नाभि में घी की मालिश करने से होंठ नर्म और मुलायम रहते हैं। होंठों की ड्राईनेस को खत्म करता है।

कैसे करें इस्तेमाल

इसकी मालिश करने के लिए घी को गुनगुना कर 7-8 बूंदे नाभि में डालकर मालिश करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

राधा जी के इन सुंदर नामों पर रखें लाडो का नाम