भारत सरकार अपने नागरिकों की सुविधा के लिए बहुत सी योजनाओं का संचालन करती है, जिससे नागरिकों की मूलभूत जरूरतें पूरी होती रहें।
इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बीमा जैसी योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें व्यक्ति के इलाज का खर्च सरकार उठाती है।
इस योजना को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत पात्र लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाता है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। इस कार्ड के जरिए सूचीबद्ध अस्पतालों में व्यक्ति 5 लाख रूपये तक बिल्कुल मुफ्त में इलाज करा सकते हैं।
इसे बनाने के लिए नजदीकी जनसेवा केंद्र से आवेदन करें, यहां पर जरूरी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि की जानकारी देनी होगी।
इसके अलावा मोबाइल नंबर से पंजीकरण भी कराना होता है। इसके बाद पात्रता की जांच की जाती है और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।
अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सही है तो आपको इस कार्ड के योग्य समझा जाएगा और आयुष्मान कार्ड 10-15 दिन में मिल जाएगा।
इस कार्ड के बनने के बाद कुछ अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करा सकते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com