Ayushman Card: इस योजना से इलाज में नहीं खर्च होगा 1 भी रूपया


By Amrendra Kumar Yadav14, Oct 2023 07:00 AMjagran.com

सरकार की विभिन्न योजनाएं

भारत सरकार अपने नागरिकों की सुविधा के लिए बहुत सी योजनाओं का संचालन करती है, जिससे नागरिकों की मूलभूत जरूरतें पूरी होती रहें।

किसका मिलता है लाभ

इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बीमा जैसी योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें व्यक्ति के इलाज का खर्च सरकार उठाती है।

आयुष्मान भारत योजना

इस योजना को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत पात्र लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाता है।

आयुष्मान कार्ड

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। इस कार्ड के जरिए सूचीबद्ध अस्पतालों में व्यक्ति 5 लाख रूपये तक बिल्कुल मुफ्त में इलाज करा सकते हैं।

कैसे बनवाएं

इसे बनाने के लिए नजदीकी जनसेवा केंद्र से आवेदन करें, यहां पर जरूरी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि की जानकारी देनी होगी।

मोबाइल नंबर से पंजीकरण

इसके अलावा मोबाइल नंबर से पंजीकरण भी कराना होता है। इसके बाद पात्रता की जांच की जाती है और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।

अगर सही हुई जानकारी

अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सही है तो आपको इस कार्ड के योग्य समझा जाएगा और आयुष्मान कार्ड 10-15 दिन में मिल जाएगा।

मुफ्त में कराएं इलाज

इस कार्ड के बनने के बाद कुछ अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करा सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

बची हुई चायपत्ती का ऐसे करें इस्तेमाल