इन बीमारियों में रामबाण होती है काली हल्दी


By Ashish Mishra10, Jul 2023 03:55 PMjagran.com

काली हल्दी

काली हल्दी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं इससे कौन से फायदे होते हैं।

डायबिटीज से राहत

काली हल्दी में फाइबर और करक्यूमिन की पर्याप्त मात्रा होती है। इसमें इंसुलिन को कंंट्रोल करने की क्षमता होती है। काली हल्दी डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होती है।

ब्लड प्रेशर

इसमें पाए जाने वाले करक्यूमिन में एंटी-ऑक्सीडेंट का गुण होता है, जो ब्लड के फ्लो को कंट्रोल में मदद करता है।

कैंसर

काली हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण हेल्थ के लिए काफी लाभदायक होती है। इसके सेवन से कैंसर को जोखिम कर हो सकता है।

पांचन तंत्र

इसमें फाइबर की मात्रा होती है, जो शरीर में पाचन से जुड़ी समस्याओं को कम कम कर सकती है। इससे गैस और कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है।

घाव को भरना

चोट लगने वाली जगह पर काली हल्दी को पीसकर उसका लेप लगाने से आराम मिलता है। यह मोच की समस्या होने पर भी लगाई जा सकता है।

माइग्रेशन से राहत

काली हल्दी माइग्रेशन की समस्या को भी दूर करती है। ताजा हल्दी को कुचकर इसके लेप को माथे पर लगाने से माइग्रेशन को दूर करने में मदद करता है।

जोड़ो के दर्द से राहत

काली हल्दी जोड़ो के दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है। इसकी जड़ का इस्तेमाल गठिया और अस्थमा जैसे रोगों को दूर करने में किया जाता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

अच्छी चाय बनाने की टिप्स, मिलेगा दोगुना स्‍वाद