स्किन के लिए कारगर है लीची के छिलके, ऐसे करें उपयोग


By Ashish Mishra29, Jun 2024 03:59 PMjagran.com

लीची का सेवन

लीची सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अक्सर लोग इसे खाने के बाद छिलके को फेंक देते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन के लिए लीची के छिलके का उपयोग कैसे करें?

स्किन पर निखार

हर कोई चाहता है कि उसके स्किन पर निखार बना रहे। ऐसे में लीची के छिलके का उपयोग काफी कारगर हो जाता है।

लीची में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी, बी, कॉपर और फोलेट पाया जाता है। इसके छिलके का उपयोग करने से चेहरा साफ रहता है।

डेड स्किन से छुटकारा

लीची में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है। इसके छिलके को सूखाकर पीस लें। इसके बाद बने पाउडर में दही, एलोवेरा और आटा मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाए रहें। ऐसा करने से डेड स्किन से छुटकारा मिलता है।

टैनिंग को दूर करना

लीची के पाउडर में बेकिंग सोडा, नींबू का रस और थोड़ा शक्कर मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें। इसके बाद चेहरे पर मसाज करके धो लें। ऐसा करने से टैनिंग की समस्या दूर होने लगती है।

कालेपन से छुटकारा

लीची के पाउडर में आधा चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच लौंग का तेल, दही और हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गर्दन और घुटने पर लगाने स कालापन दूर होने लगता है।

फटी एड़ियों से छुटकारा

अक्सर लोगों की एड़ियां फटने लगती हैं। ऐसे में लीची के पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे पेस्ट को एड़ियों पर लगाने से फटने की समस्या दूर होने लगती है।

पाचन को दुरुस्त रखना

लीची में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है। इसे खाने से पाचन से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है और कब्ज से भी आराम मिलता है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए उपयोग की जाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

हाथ में हो रहा है दर्द? करें ये काम