आम के छिलके के फायदे


By Farhan Khan08, Apr 2023 03:24 PMjagran.com

आम

गर्मी आते ही बाजार में आम बिकने शुरू हो जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे आम पसंद न हों।

छिलके

आम खाते वक्त लोग आमतौर पर उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं।

सेहत का खजाना

हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि आम के ये छिलके सेहत का खजाना होता हैं।

फायदे

आज हम आपको आम के छिलकों के फायदे के बारे में बताएंगे।

कैंसर

आम के छिलकों में ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे शरीर में मृत कोशिकाओं का पनपना रुक जाता है। इसके चलते शरीर में कैंसर की बीमारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

एंटीऑक्सीडेंट गुण

आम के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इनसे फ्री रेडिकल्स से होने वाले हानिकारक नुकसान को कम करने में मदद मिलती है।

फुंसियां

चेहरे पर फुंसी से छुटकारा पाने के लिए आप आम के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आम के छिलकों को पीसकर उनका पेस्ट बना लें और फिर उन्हें फुंसी पर लगाना शुरू कर दें।

प्राकृतिक खाद

आम के छिलकों में कॉपर, फोलेट और विटामिन, बी 6, ए और सी बड़ी मात्रा मे पाया जाता है। जिसका इस्तेमाल जैविक खाद के रूप में किया जा सकता है।

झुर्रियां

जो लोग चेहरे पर झुर्रियां पड़ने से परेशान हों, वे आम को छिलकों को सुखाकर उन्हें बारीक पीसकर उनमें गुलाब जल मिला लें। इसके बाद चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम हो जाती हैं और चेहरा खिलखिला उठता है।

डिहाइड्रेशन के लक्षण