सर्दियों में करें इस जूस का सेवन, रहेंगे सेहतमंद


By Farhan Khan01, Nov 2023 11:06 AMjagran.com

सर्दियां

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका हैं। इस मौसम में डॉक्टर हेल्दी रहने की सलाह देते हैं। साथ ही हेल्दी खाने की भी सलाह देते हैं।

हेल्दी जूस

इसके लिए आज हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बताएंगे, जो इम्यूनिटी के अलावा सर्दियों में भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।

चुकंदर और गाजर

आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक सर्दियों में चुकंदर और गाजर का जूस पीने से कैंसर को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है।

कैंसर कोशिकाएं

इसमें कई ऐसे एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं, जिससे शरीर में कैंसर कोशिकाओं का बढ़ना कम हो जाता है। आप हेल्दी रहते हैं।

हाई बीपी

जिन लोगों को हाई बीपी की दिक्कत रहती है, उन्हें गाजर और चुकंदर का जूस पीना चाहिए। इसमें मौजूद मैग्नीशियम और पोटेशियम से ब्लड प्रेशर संतुलित बना रहता है।

वजन कंट्रोल

गाजर और चुकंदर में मौजूद फाइबर और कम कैलोरी की वजह फैट कम होकर शरीर फिट हो जाता है। ऐसे में रोज 1 गिलास गाजर और चुकंदर का जूस पिएं।

भरपूर आयरन

एनीमिया यानी खून की कमी से परेशान लोगों के लिए चुकंदर और गाजर को रामबाण कहा जाता है क्योंकि इसमें आयरन भरपूर मात्रा में मिलता है।  

अपच

गाजर और चुकंदर में फाइबर भरपूर मात्रा में मिलता है, जिससे पाचन तंत्र तंदुरुस्त होता है। इससे अपच, कब्ज और गैस जैसी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।  

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

पीरियड्स के दौरान न करें ये गलतियां