गार्लिक-जिंजर सूप का सेवन करने के 5 फायदे


By Farhan Khan17, Mar 2023 02:46 PMjagran.com

तासीर गर्म

लहसुन और अदरक दोनों ही ऐसे मसाले हैं जिनकी तासीर गर्म होती है।

इम्यूनिटी

लहसुन और अदरक में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं।

5 फायदे

ऐसे में आज हम आपको गार्लिक-जिंजर सूप बनाने का सेवन करने के 5 फायदे के बारे में बताएंगे।

पित्त और कफ

लहसुन को वात और अदरक को पित्त और कफ के संतुलन के लिए काफी मददगार माना जाता है। ऐसे में इसका सूप बनाकर पीने से आपके लिए यह काफी फायदेमंद होगा।

कोलेस्ट्रॉल

सूप में एंटी ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होने से यह न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रखता है इसके अलावा यह हृदय की कोशिकाओं को क्षति पहुंचाने से भी रोकता है।

डायबिटीज

अदरक-लहसुन के सूप में ए 1 सी नामक हीमोग्लोबिन होता है जो टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम करने में किसी आयुर्वेदिक औषधी से कम नहीं है।

बालों के लिए फायदेमंद

अदरक-लहसुन सूप में मैगनीज और विटामिन बी 6 की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो बालों की चमकदार रखने के साथ ही उसे टूटने से भी रोकते हैं।

पेट में राहत

अदरक और लहसुन से बने सूप में मौंजूद बैक्टीरिया पेट का सफाया करने में कारगर माने जाते हैं। यह सूप ममोड़ से लेकर पेट दर्द में यह सूप आपको राहत दिलाता है।

जुड़े रहे

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ

गर्मी के मौसम में दूर रहें खाने की इन 5 चीजों से