इजरायल की सत्ता संभालेंगे नेतन्याहू, एलीट कमांडो फोर्स का रह चुके हैं हिस्सा


By Abhishek Pandey05, Nov 2022 06:37 PMjagran.com

बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू एक बार फिर से देश की सत्‍ता के शीर्ष पर काबिज हो रहे हैं। वो देश में सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर रहने वाले एकमात्र नेता है।

2021 में मिली थी हार

नेतन्‍याहू को जून 2021 में यार लिपिड के हाथों मिली हार के बाद पद छोड़ना पड़ा था।

एलीट कमांडो फोर्स का हिस्सा

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि नेतन्‍याहू इजरायल की एलीट कमांडो फोर्स का हिस्‍सा रह चुके हैं।

स्पेशल आपरेशन

उन्‍होंने इस फोर्स के साथ कई स्‍पेशल आपरेशन में भी हिस्‍सा लिया है। इतना ही नहीं उनके भाई भी इसका हिस्‍सा थे। एक आपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

फलस्तीन के खिलाफ आक्रामक

नेतन्‍याहू की इजरायल में छवि एक ऐसे नेता की है जो फलस्‍तीन के खिलाफ काफी आक्रामक है।

राजनीति के महारथी

इजरायल में नेतन्‍याहू को राजनीति, कूटनीति और रणनीति का महारथी माना जाता है।

बीबी

73 वर्षीय नेतन्‍याहू को दुनिया बीबी के नाम से भी जानती है। अब नेतन्याहू छठी बार देश के पीएम को संभालेंगे।

भोपाल को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात