गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका हैं। और चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का सितम भी जारी हो चुका है। ऐसे में हम ठंडी चीजों की ओर ज्यादा भागते हैं।
इसके साथ ही समर सीजन के दस्तक देने के साथ स्किन संबंधी भी कई तरह की परेशानियां भी शुरू होने लग जाती हैं। जैसे-एक्ने, टेनिंग, कालापन,पसीने की वजह से स्किन रेशेज, खुजली आदि।
ऐसे में हमें इस मौसम में अपनी हेल्थ के साथ स्किन की केयर करनी भी बहुत जरूरी हो जाती है। ताकि हमें धूप और गर्म हवाओं से कोई नुकसान न पहुंचे।
तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। समर के लिए कुछ कूलिंग फेस पैक की लिस्ट। जिन्हें आप घर पर ही आसानी से बनाकर अपनी स्किन को फ्रेश रख सकती हैं।
गर्मियों में आने वाला पुदीना हेल्थ और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में आप पुदीना को पीसकर उसमें दही मिलाकर कूल फेस पैक बनाकर तैयार कर सकती हैं।
इसके साथ ही खीरा और एलोवेरा से भी आप फेस पैक बना सकती हैं। ये दोनों चीजें हमारी स्किन को एकदम फ्रेश और ठंडा फील कराती हैं।
गर्मियों के मौसम का फायदेमंद फल तरबूज भी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप तरबूज के पल्प में शहद मिलाकर कूल-कूल फेस पैक बना सकती हैं।
चंदन और गुलाबजल दोनों काफी ठंडे होते है। ऐसे में आप चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर इससे बढ़िया सा कूलिंग फेस पैक बना सकती हैं।